सड़क के रास्ते वाराणसी जा रहा था विदेशी कारवां
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते 16 जनवरी की रात सड़क के रास्ते वाराणसी जा रहे विदेशी दंपत्ति के साथ स्थानीय लोगों ने अश्लील हरकत और बदसलूकी की। जिसकी सूचना विदेशी दंपति ने 16 जनवरी की रात में ही मड़ियाहूं पुलिस को लिखित रूप में दिया चूंकि घटना स्थल बरसठी थाना क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने मामला बरसठी पुलिस को सौंप दिया। बरसठी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी गई तहरीर अनुसार जर्मनी के पर्यटक टीम कैरी बेंजा मीन हट्टन और उनकी पत्नी दुग्या केशकिन हट्टन अपने कारवां के साथ बंधवा-जमालापुर रोड से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही सिंगारपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे रेलवे फाटक बंद होने के कारण वे वहां रु क गए और कार में ही सोने का प्रयास करने लगे। लगभग 8 बजे रात तीन लोग नशे में धुत आए और कार को पीछे से टक्कर मार दिये। जैसे ही टीम कैरी बेंजा मीन ने दरवाजा खोलकर मामले को जानना चाहा तभी आरोप हैं कि तीन आक्रोशित लोग उसके पास आए और अपना पैंट खोलकर उसके सामने अश्लील हरकत करने लगे। उसने तुरन्त अपने गाड़ी में बैठकर तेजी से गाड़ी आगे बढ़ा दिया।
आगे रेलवे क्रासिंग बंद था जब उन्होंने उन लोगों को अपने पास न आने की चेतावनी दी तब एक व्यक्ति ने उनके गाड़ी की खिड़की पर मुक्का मार दिया जिससे दरवाजे का शीशा टूट गया और क्रासिंग पर रु के हुए बहुत से लोग उन लोगों को ललकारने लगे। ड्राइवर के साइड की खिड़की पूर्ण रूप से टूट गई। तीन लोगों ने पति को बाहर खींच लिया और उसकी पत्नी दुग्या उन्हें रोकना चाही तो उन लोगों ने उसे भी बाहर खींचने का प्रयास किया और जब विदेशियों ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों से मदद की अपील की तब बहुत से लोग वहां आ गए और उन तीनों लोगों को ले गए। क्रासिंग पर एकत्रित सभी लोग आस पास के ही थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना राम धुसिया ने बताया कि मड़ियाहूं पुलिस द्वारा आज ही विदेशी पर्यटक द्वारा दर्ज करायी गयी एनसीआर की कॉपी मुझे प्राप्त कराई गई है। मामले की गहराई से पड़ताल कर जल्द ही ऐसा दु:साहस करने वाले लोगों को चिन्हित कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।