जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं एसपी अशोक कुमार द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली जौनपुर में जनता की समस्याओं की सुनवाई की गयी। थाना समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से दो का मौके पर तथा चार शिकायतों का टीम भेजकर निस्तारण किया गया।
नई बाजार निवासी अरविंद सिंह चौहान ने शिकायत की कि भोला यादव, सोनू यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है तथा उनके द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट भी की गयी है जिस पर डीएम ने कोतवाल को प्रकरण पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साजिदा एवं उनकी पुत्री रानी देवी के बीच मकान को लेकर चल रहे विवाद में डीएम द्वारा आपसी सहमति अथवा सिविल कोर्ट के माध्यम से मकान का बंटवारा करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर दोनों पक्षों को सुनकर भूमि-विवाद के मामलों का निस्तारण करेंगे। भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण पुलिस की टीम एवं राजस्व की टीम मिलकर करें। डीएम ने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि विवादों की आती है। इसका निस्तारण अभियान चलाकर करें तथा मौके पर टीम बनाकर भेजें। उन्होंने कहा कि जहां पर पथरगड्डी हो गयी है उसे कोई तोड़ता है तो सीधे जेल भेजें।
0 Comments