Mariahu : बारिश के वजह से अनियंत्रित हुई आटोरिक्शा, महिला की मौत, तीन घायल


अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास लुम्बनी दुद्धी राजमार्ग पर मड़ियाहूं से जौनपुर की तरफ सवारी लेकर जा रहा ऑटो पलटने से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन अन्य महिला घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया शव को पुलिस ने कब्जे में लिया।





बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे के आस-पास मड़ियाहूं स्टैंड पर एक ऑटो यूपी 62 बीटी 0403 चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर जौनपुर के लिए चला कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास रफ्तार तेज व रिमझिम बरसात होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो पलटने से यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ कर किसी तरह से सभी घायलों को बाहर निकाले जिसमें श्यामा देई पटेल (44) पत्नी कल्लू पटेल निवासी कदमतर गोपालापुर थाना रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 महिलाएं परमावती पटेल (51) ग्राम सुवरी, धरमदेई पटेल (41) ग्राम ठाठर थाना रामपुर व शीला देवी (30) जगदीशपुर थाना जफराबाद गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टेम्पो को कोतवाली ले आयी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534