NSS कार्यक्रम अधिकारियों के 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस भवन के सभागार में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव ने कहा कि सेवा करने से पूर्व इसकी संस्कृति को समझना होगा, सेवा की संस्कृति का पाठ ही एनएसएस में पढ़ाया जाता है। समाज में कुछ करने की ताकत उस व्यक्ति में होती है जो सेवा को समर्पण भाव से लेता है और वास्तव में स्वयंसेवक सेवा भावना को अपने अंदर उतारता है। उन्होंने एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों से कहा कि हमें दूसरों को सुविधा देने की पहल करने की भावना विकसित करनी होगी, यही सच्ची सेवा है और देशभक्ति है।
कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्विसेज कोचिंग के समन्वयक डॉ. मनराज यादव ने कहा कि समाज के विकास और उसकी बेहतरी में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य गीत में ही इसका यथार्थ हैं जिसे समाज के लिए लागू किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश डॉ. एसबी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में इम्पेनल्ड प्रशिक्षण संस्थान की शुरुआत तेजी से हुई है जो कि काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण से ही अच्छे प्रशिक्षक तैयार होते हैं। प्रशिक्षण शिविर को कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत एनएसएस समन्वयक डॉ. राकेश यादव द्वारा किया गया। संचालन डॉ. अजय कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार वर्मा ने किया। इसके पूर्व एनएसएस समन्वयक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके व अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. उदयभान यादव, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. संजय श्रीवास्तव सहित लोग उपस्थित रहे।
0 Comments