जौनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन के अंतर्गत विशाल धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन अनवरत तब तक जारी रहेगा जब तक की 12 सूत्री मांग को शासन द्वारा मंजूर नहीं किया जाता है तथा पुरानी पेंशन बहाल की जाय एवं प्रेरणा की व्यवस्था तुरंत वापस ली जाए। 1,27,000 समाप्त किये गये प्रधानाध्यापक के पद बहाल किए जाएं।
महासंघ के संयोजक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सेवा चयन आयोग 2019 के प्रावधान में संदर्भित अधिनियम की धारा 18 समाप्त कर धारा 21 तथा धारा 16 जी 3 सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जाए। धरने को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रमाशंकर पाठक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री रविचंद्र यादव प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन पर रोक तथा न्यूनतम वेतनमान 17140 एवं 18150 तुरंत दिया जाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव एवं मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती उषा सिंह, सुनील यादव, कविता भारती सिंह, श्वेता पाल, कृति तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी यादव, आलोक रघुवंशी, अरु ण यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर साजेश सिंह, राजेश बहादुर सिंह, कमलेश कुमार सिंह, मनोज यादव, दीपमाला, प्यारेलाल, राकेश यादव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, कुमुदिनी अस्थाना, निशा सिंह, प्रीति सिंह, राम प्रसाद यादव, प्रमोद दुबे, संजीव सिंह, पवन सिंह, संजय यादव, मोहम्मद हाशिम, शैलेंद्र पाल, मनोज कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद हिदायतुल्लाह, दीपक सिंह, अरु ण सिंह, अरविंद यादव, लाल साहब यादव, उमा नाथ यादव, चंद्र बहादुर सिंह, मनोज पटेल, आनंद सिंह, योगेन्द्र कुमार मौर्या, सुनील गौतम, श्री प्रकाश पाल, देवमणि यादव, अखिलेश, सरोज, प्रकाश पाल ,देवमणि यादव, अखिलेश सरोज, राजेंद्र प्रसाद यादव प्रशांत मिश्रा, रजनीश सिंह आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। धरने का संचालन जिला कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव ने किया।
0 Comments