Adsense

Meerganj : विधवा ने डीएम से शौचालय बनवाने की लगाई गुहार


प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां गांवों को शौच मुक्त बनाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं तो वहीं कई ऐसे भी पात्र है जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। कमासिन गांव की विधवा ने डीएम जौनपुर से शौचालय बनवाने की गुहार लगाई है।





मछलीशहर ब्लाक के कमासिन गांव की फूलन देवी पत्नी तेज बहादुर ने डीएम जौनपुर को पत्रक देकर मांग की हैं कि उसके पति की मौत हो गयी है और वह विधवा है। उसका कहना हैं कि कई बार ग्राम प्रधान से शौचालय बनवाने की बिनती कर रही हूं लेकिन इसके बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उसके पास शौचालय नहीं है न आने जाने के लिए रास्ता है। पगडंडी के सहारे किसी तरह आना जाना है। पुराना कुआ का जीर्णोधार भी नहीं कराया गया है। अब देखना हैं कि डीएम का चाबुक जिम्मेदार लोगों पर कितना चलेगा यह भविष्य के गर्भ में हैं।


Post a Comment

0 Comments