Adsense

Meerganj : प्रेमिका की बेवफाई के चलते युवक ने दे दिए अपने प्राण


प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोर बगल के गांव की एक किशोरी को दिल दे बैठा। वह विगत कुछ माह से किशोरी की हर छोटी बड़ी जरूरत को परिजनों से छिपाकर पूरी करता रहा। दोनों ने विवाह करने की कसमें खा ली थी लेकिन किशोरी शातिर निकली।





जन चर्चा है कि वह आधा दर्जन के करीब और युवकों को इसी तरह अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे भी उसी की तरह धन वसूल रही थी। इसकी जानकारी होने पर युवक ने रविवार को सल्फास खा लिया। परिजन उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले गये थे। जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना न देकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की आस—पास सहित क्षेत्र में व्यापक चर्चा हैं।


Post a Comment

0 Comments