जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम एवं एसपी से मिला। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि हम चुनाव कराने के लिए तैयार हैं लेकिन कालेज प्रशासन की मंशा चुनाव कराने की नहीं है जिस पर छात्रनेताओं ने कालेज जाकर विरोध दर्ज किया।
प्राचार्य को बुलाने की मांग की जिस पर प्राचार्य ने छात्रनेताओं से मिलने से मना कर दिया। तत्पश्चात छात्रनेताओं ने कालेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही एससो लाइन बाजार मौके पर पहुंचकर छात्रनेताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गये। इस दौरान अभिनव सिंह, शांतनु सिंह ईशु, आदर्श सिंह चीनू एवं अन्य कई छात्रनेता मौजूद रहे।
0 Comments