जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपदीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम दिनेश कुमार सिंह से मिलकर उनसे जिले की परिषदीय विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर कुछ अपने सुझाव रखे जिसको डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प के माध्यम से हो रहे कार्यों के लिए डीएम को जनपद के शिक्षकों की तरफ से धन्यवाद देते हुए सुझाव रखा कि आज भी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को टाटपट्टी पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जो बच्चों एवं अभिभावकों के लिए सबसे ज्यादे कष्टदायक होता है इसलिए हो सके तो कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों में बच्चों के सापेक्ष डेस्क बेंच की व्यवस्था भी कार्ययोजना में सम्मलित कर लिया जाय जो परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के नामांकन बढ़ोतरी एवं उनके ठहराव में एक महत्वपूर्ण कारक सिद्ध होगा।
जिस पर डीएम ने अपनी सहमति जताते हुए आश्वस्त किया कि जिन ग्राम पंचायतों में धन उपलब्ध है वहां इसी समय अन्यथा की दृष्टि में अगले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक ग्राम पंचायत में इसके लिए लक्ष्य रखा जायेगा। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने डीएम से कहा कि हमारे सभी शिक्षक पूरी निष्ठा एवं मेहनत से विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं जरूरत है ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर प्रोत्साहित/सम्मानित किया जाय जिससे शिक्षकों में एक सकारात्मक संदेश जाये और दूसरे लोग भी प्रेरित हों।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि 24 जनवरी को 11 बजे प्रेक्षागृह में जनपद के उन शिक्षकों को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रतियोगिता में चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ही हमारी प्राथमिकता है और प्राथमिक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आप सभी से योगदान की भी अपेक्षा है। जिस पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने आ·ास्त किया कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो या फिर विद्यालयों के उपयुक्त वातावरण के लिए भौतिक परिवेश में परिवर्तन का कार्य हो इसमें संगठन जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साथ पूर्ण सहयोग करने लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, जिला संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री संतोष बघेल उपस्थित रहे।