जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम जौनपुर शाखा के अभिकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय संगठन लियामी 1964 के आह्वान पर मंगलवार को बीमा व्यवसाय न करके अपना विरोध जताया। अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और एलआईसी प्रबंधन से मांगें पूरी करने की मांग की।
अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभिकर्ता संघ के पूर्व मंडल अध्यक्ष वाराणसी वर्तमान में जोन के सदस्य रमाशंकर ने संगठन के कुछ मांगों को अभिकर्ताओं के बीच बताया जैसे बीमा प्रीमियम से जीएसटी समाप्त किया जाय, नान क्लब मेम्बरों को मेडिक्लेम की सुविधा दी जाय, पॉलिसी पर बोनस रेट बढ़ाया जाय, अभिकर्ताओं को ग्रेजुटी बढ़ाया जाय, क्लब मेंबर सदस्यों के बच्चों को मेडिक्लेम सुविधा दिया जाय।
इस मौके पर संगठन के महामंत्री सुशील चंद दुबे, वरिष्ठ अभिकर्ता सुरेश चंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनीष गुप्ता, बाबुल नाथ उपाध्याय, सुरेंद्र पाठक, संजय सिंह, नर्वदेशवर प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र राय, संदीप सिंह, रमेश उपाध्याय, सुरेश मौर्या, अनिल यादव, विनित मिश्र, ओमप्रकाश सिंह आदि ने भी अपने विचार रखें।
विरोध करने वालों में पवन गुप्ता, मनीष देव, धर्मेंद्र गुप्ता, पिंको सिंह, दिनेश कुमार, स्वतंत्र कुमार, विरेंद्र कुमार भारतीय, अजय कुमार, अजय तिवारी, राजेश सिंह, लाल बहादुर यादव, सियाराम यादव, आकाश यादव, विरेंद्र भारती सहित बड़ी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित रहे। संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी शेखर साहू ने किया।
0 Comments