जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील (सचल खाद्य प्रयोगशाला) को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी आवास से रवाना किया गया।
जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि फूड सेफ्टी ऑन व्हील (सचल खाद्य प्रयोगशाला) डीएम के आवास से निकलकर जेसीज चौराहा जौनपुर, शीतला चौकियां, शाहगंज मण्डी, खुटहन एवं मल्हनी बाजार होते हुए वापस मुख्यालय आ जाएगी। उक्त क्षेत्रों के समस्त खाद्य कारोबारी/उपभोक्ता फूड सेफ्टी ऑन व्हील (सचल खाद्य प्रयोगशाला) के माध्यम से स्वैच्छा से अपने खाद्य पदार्थों की नि:शुल्क जांच करा सकते हैं।
0 Comments