Adsense

Jaunpur : मरीजों की सेवा करने का मतलब नारायण की सेवा : डा. विनोद कन्नौजिया


आशीर्वाद अस्पताल ने दो जगह शिविर लगाकर परीक्षण कर दी नि:शुल्क दवा





जौनपुर। असहायों, निराश्रितों, मरीजों की सेवा करने का मतलब नारायण की सेवा करना है। इस कार्य को करने मंे बड़ा शुकून भी मिलता है जिसको लेकर समय-समय पर ऐसा कार्य किया करता हूं। यह बातें नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित आशीर्वाद अस्पताल के संचालक एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कन्नौजिया ने कही।





उन्होंने बताया कि हमेशा की तरह रविवार को उन्होंने बदलापुर क्षेत्र के तियरा एवं फतेहगंज क्षेत्र के वीरपालपुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर लगाया। इस दौरान जहां उन्होंने तमाम मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया, वहीं नि:शुल्क दवा देते हुये उचित परामर्श भी दिया। इस अवसर पर सतीश यादव, गुंजन श्रीवास्तव, ओम प्रकाश प्रधान, संतोष प्रजापति, भूपेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में धर्मपाल कन्नौजिया ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments