Jaunpur City : आटा चक्की, मोटर पार्ट्स की दुकान से लाखों की चोरी


पुलिस के आलाधिकारियों ने किया मौका मुआयना
जल्द ही किया जाएगा घटना का खुलासा : CO City





मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बलुआघाट में शनिवार की रात चोरों ने सरगम सेल्स एण्ड सर्विस की दुकान से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब दुकान स्वामी दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन चोरी का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।





बताते हैं कि जफराबाद थाना क्षेत्र के समापुर गांव निवासी गिरजाशंकर पुत्र रामनयन यादव शहर कोतवाली क्षेत्र के बलुआघाट मोहल्ले में नये पुल के पास वर्षों से आटा चक्की व मोटर पार्ट्स की दुकान चला रहे है। शनिवार की रात वह दुकान बंद कर प्रतिदिन की तरह घर चले गये। ठंड मौसम की वजह से रात में सन्नाटा हो जाने का फायदा उठाते हुए चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया। दुकान से दो समरसेबुल, चार मोटर चक्की, दो मोटर चारा मशीन, 18 पैनल, आमल मशीन आदि लाखों रुपये के सामान उठा ले गये। जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की ताला टूटा हुआ है। यह देखते ही उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में सिपाह चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। फिर उन्हें बड़ी घटना देखते हुए सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद शहर कोतवाल, सीओ सिटी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम को बुलाया। काफी जांच पड़ताल के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। सीओ सिटी ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534