Jaunpur : तुझे धूल में पैरों को मलना होगा, जो पानी है सफलता तो चलना होगा…


दिल्ली में सम्मानित हुआ जिले का लाल प्रमोद गुप्ता





जौनपुर। चार कदम चलकर ही थक जाता है, और पहुंचना शीर्ष तक चाहता है, तुझे धूल में पैरों को मलना होगा, जो पानी है सफलता तो चलना होगा… इसी दिशा में लगातार अपनी मेहनत, काबिलियत के दम पर आगे बढ़ रहे है जिले के लाल प्रमोद गुप्ता। दिल्ली में युवाओं के लिए पोमेडियन द्वारा आयोजित ओपन माइक कार्यक्रम में उन्हें उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।





गौरतलब हो कि जिले के सुजानगंज क्षेत्र के रोहियांव गांव के रहने वाले मातादीन गुप्ता के 21 वर्षीय पुत्र प्रमोद गुप्ता ने राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद नोयडा के एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल में वीडियो एडिटिंग की पोस्ट पर कार्य कर रहे है। वह बचपन से ही एक कलाकार को अपने अंदर जीवित रखे हुए है। यही वजह है कि जब भी उन्हें मंच मिलता है तो वह मौका हाथ से नहीं जाने देते। दिल्ली में भी उन्हें युवाओं के लिए पोमेडियन द्वारा आयोजित ओपन माइक प्रोग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया। उसमें उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया। प्रोग्राम में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534