Adsense

Jaunpur : खेल से बच्चों का होता है शारीरिक मानसिक विकास : डिप्टी कमिश्नर


माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र दिया





जौनपुर। फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह प्रतिस्पर्धा बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ आरम्भ हुई थी। गुरूवार को दूसरे दिन भी उक्त कार्यक्रम के तहत खो-खो, कबड्डी एवं अन्य प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण करते हुए साहब सरन रावत डिप्टी कमिश्नर उद्योग ने कहा कि खेल के मैदान मंे सभी लोग बराबर होते हैं इसमें हार जीत का महत्व नहीं होता है। खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इससे हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्कूल डायरेक्टर अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।





प्रधानाचार्य प्रतीक्षा सिंह, उप प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने शब्द सुमनो से स्वागत किया। प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया। खो-खो प्रतियोगिता में आकर हाउस के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ग्रीन हाउस के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में ब्लू हाउस एवं ग्रीन हाउस के बीच मैच हुआ जिसमें ब्लू हाऊस विजयी हुआ। अंत में दिनेश सिंह ने लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।





निर्णायकों में शिवसन्त सिंह, शक्ति राय, निमिष सिंह व अखिलेश निषाद रहे। इस अवसर पर अमित यादव, जय सिंह, राहुल वर्मा, प्रियंका गिरी, आशा मिश्रा, पुष्पांजलि, रुचि दत्ता, सदफ, शिवम, कंचन, अंजू सिंह, हर्षित मिश्रा, रमन सिंह, श्वेता मिश्रा, ममता, पूनम सोनी, गरिमा आदि का सक्रिय योगदान रहा। संचालन छात्र-छात्राओं एवं ऋचा सिंह ने किया। अंत में राष्ट्रगान के बाद दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ।


Post a Comment

0 Comments