जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 जनवरी को प्राथमिक शिक्षक स्कूलों में ताला जड़ेगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर प्रदेश सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर धरना देंगे। धरने को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक सद्भावना स्थित मां दुर्गा मंदिर पर हुई।
जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि उ.प्र. शिक्षक महासंघ के बैनर तले जिले भर के हजारों प्राथमिक एवं माध्यमिक के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा एप का विरोध, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, बीमा की धनराशि को 10 लाख करने, विद्यालय के संविलियन प्रक्रिया को निरस्त करने जैसी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले भर के शिक्षक आंदोलन की राह पर चल दिये है। श्री शुक्ला ने शिक्षकों से अपील किया हैं कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक धरने में प्रतिभाग करें। श्री शुक्ल ने कहा हैं कि संगठन का मुख्य मांग हैं कि शिक्षकों के उत्पीड़न को रोकना जिसके लिए लम्बे समय से जिला, मण्डल और प्रदेश स्तर पर आन्दोलन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 21 जनवरी को शिक्षक भाई-बहन कलेक्ट्रेट में प्रात: 10 बजे पहुंच कर हुंकार भरेंगे। सभी शिक्षक सामूहिक रुप से अवकाश लेकर स्कूलों में पठन-पाठन बंद करके धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। शिक्षक नेता रविचंद यादव, लक्ष्मीकांत सिंह एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह ने भी विद्यालयों में छात्रों को बैठने के लिए फर्नीचर, शुद्ध पेयजल, चहारदीवारी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एवं कलर्क की नियुक्ति सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर रामदुलार यादव, श्रीप्रकाश पाल, सुनील यादव, प्रमोद दूबे, संतोष सिंह, श्रीकृष्ण पाण्डेय, विष्णु तिवारी, मनोज यादव, विक्रम प्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।