जौनपुर। एसपी अशोक कुमार के निर्देशन में रविवार रात्रि शराब की दुकानों की सघन चेकिंग, शराब पीकर सार्वाजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने वालों व दुकान पर शराब पीलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीमों का गठन कर अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाली शराब की दुकानों की सघन चेकिंग के दौरान 24 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है तथा 07 एनबीडब्यू अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी कार्यालय प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने पाँच व्यक्तियों को आधारा 34 सीआरपीसी के तहत चालान किया। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने चार व्यक्तियों को धारा 510 भादवि के तहत चालान किया। शाहगंज पुलिस ने 7, खेतासराय पुलिस ने चार, बख्शा पुलिस ने 02, सिंगरामऊ पुलिस ने 02, रामपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को धारा 290 सीआरपीसी में चालान किया। इसके अलावा खुटहन पुलिस ने 07 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें अतुल मौर्या पुत्र विजय मौर्या ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना खुटहन, सुनील मौर्या पुत्र रामफेर मौर्या ग्राम खुटहन, इरसाद पुत्र निजामुद्दीन ग्राम अशरफगढ, अक्स पुत्र बशीर ग्राम अशरफगढ़, संजय कुमार पुत्र रामजीत गुप्ता ग्राम पिलकिछा, संतोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रामदुलार ग्राम पिलकिछा और रामसतन पुत्र माझी निषाद ग्राम वियासिया थाना खुटहन शामिल हैं।