PS Line Bazar : साढ़े आठ लाख की अवैध गांजा के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को 64.5 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गांजे की कीमत लगभग साढ़े 8 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने उसके पास से एक बड़ी इलेक्ट्रानिक बाट माप, एक छोटी इलेक्ट्रानिक बाट माप व 23,794 रूपये नकद भी बरामद किया है।





लाइन बाजार प्रभारी उपनिरीक्षक रामजी सैनी को सूचना मिली कि उमरपुर के एक मकान में बिहार से नाजायज गांजा लाकर जौनपुर में सप्लाई किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर एक अभियुक्त पिंटू कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी भदवर थाना बगेनगोला जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से 64.500 किलोग्राम नाजायज गांजा (कीमत करीब 8.50 लाख), एक बड़ी इलेक्ट्रानिक बाट माप, एक छोटी इलेक्ट्रानिक बाट माप व 23,794 रुपये नकद तथा दो मोबाइल बरामद होने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 11/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। पुलिस को फरार अभियुक्त सुधीर सिंह पुत्र कमलप्रसाद निवासी गरतहां थाना ब्राहृपुर, जिला बक्सर (बिहार) और मंधीर सिंह पुत्र कमल प्रसाद सिंह निवासी गरतहां थाना ब्राहृपुर जिला बक्सर (बिहार) की तलाश है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534