लाभार्थियों को दिया स्वीकृत आवास का प्रमाण पत्र, चाभी
जौनपुर। राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन, उ.प्र. सरकार गिरीश चंद्र यादव द्वारा रविवार की देर सायं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/अनुसूचित जाति मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत देवचंदपुर वार्ड के लिए स्वीकृत तीन इंटरलाकिंग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड 32 देवचन्दपुर के मो. महंगूपुर भगौतीपुर में अर्जुन यादव के घर से विजय श्रीवास्तव के घर तक तथा मंहगूपुर में ही भगौतीपुर मेनरोड से नंदलाल सरोज के घर तक इंटरलाकिंग सड़क व नाली तथा इसी वार्ड मोहल्ला शाहदाऊदपुर ककोरगहना में अखिलेश मौर्य के मकान से मिठाई सोनकर के घर तक इंटरलाकिंग सड़क का कार्य स्वयं के प्रयास से स्वीकृत कराया गया है। समस्त कार्य जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर द्वारा कराया जा रहा है। इन क्षेत्रों में इंटरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य होने से इस मोहल्ले के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
राज्यमंत्री द्वारा डूडा के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के पश्चात परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों निर्मला देवी, दिनेश कुमार, चंद्रशेखर, मीता देवी, सोनू, प्रमिला, राकेश, रेखा, राधिका, अनीता, राधा, सुशीला, गौरीशंकर, चन्दन, लालता, ऊषा देवी, पवन कुमार, आशा देवी आदि को उनके स्वीकृत आवास की चाभी एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर अवर अभियंता सुरेंद्र यादव, रवींद्र यादव उर्फ रवि, बृजनंदन स्वरुप, आवास योजना के डीसी प्रांसू कुमार, जेई अखिलेश यादव, आनन्द यादव, भरतलाल यादव, डूडा के ठेकेदार संजय सिंह, सतेन्द्र सिंह, उमानाथ सिंह, सोनू यादव व आवास के लाभार्थी व अन्य स्थानीयजन मौजूद रहे।
0 Comments