सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म, उसे उसके मां—बाप द्वारा बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी एक किशोरी लगभग डेढ़ माह पूर्व अपने प्रेमी वाराणसी जिले के शिवपुर थाना अंतर्गत दीनदयालपुर गांव निवासी सिंटू मिश्रा के साथ घर से फरार हो गई थी। वहीं काफी खोजबीन के बाद किशोरी कुछ दिनों पश्चात जब घर वापस आई तो किशोरी की पिता ने आरोपित युवक सिंटू मिश्रा के खिलाफ किशोरी को भगाने व उसके साथ दुराचार करने का आरोप लगाते हुए थाने पर लिखित तहरीर दिया था जिस पर पुलिस ने आरोपित प्रेमी सिंटू मिश्रा के खिलाफ 363, 366 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को जेल भेज दिया था।
पीड़ित किशोरी के अनुसार गिरफ्तार प्रेमी सिंटू मिश्रा के रिहाई के पेपर पर हस्ताक्षर करवाने के नाम पर किशोरी के मां व पिता ने किशोरी को पड़ोस के ही एक युवक के घर जाकर हस्ताक्षर करने की बात कहीं गई। जैसे ही किशोरी पड़ोसी युवक के घर पहुंच कर हस्ताक्षर के लिए कागज की मांग करने लगी तो पड़ोसी युवक द्वारा किशोरी से यह कहा गया कि आपकी मां व पिता ने उसे 10 हजार रुपये में बेच दिया हैं, इसके साथ ही युवक किशोरी के साथ दुराचार किया। दुराचार के पश्चात जब किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती बताई। किशोरी के अनुसार परिजनों ने किशोरी से यह कहा कि उन्हें यह पहले से ही जानकारी है जिससे नाराज किशोरी ने 27 जनवरी को बाल कल्याण समिति जौनपुर में बयान दर्ज कराई। बयान के आधार पर नेवढ़िया पुलिस ने मां-बाप सहित पड़ोसी के खिलाफ 376, 120 बी सहित पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।