जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मतदाता पंजीकरण व जागरुकता अभियान के अंतर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ''मज़बूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता"" विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष पर अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर के निर्देशन में जागरुकता के लिए संचालित इस प्रतियोगिता में कुल 65 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विषय के पक्ष में बीएलएलबी से नूरीन फातमी प्रथम, बीकॉम से रितिका जायसवाल द्वितीय एवं बीएससी से विशाखा त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रही जबकि विपक्ष में जनसंचार विभाग से राधा सिंह प्रथम, व्यावहारिक मनोविज्ञान से चंचल श्रीवास्तव द्वितीय तथा एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स से करण सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय स्वीप का कोऑर्डिनेटर डा. मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा, डा. जान्हवी श्रीवास्तव एवं डा. चंदन सिंह रहे। इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी हो गई हैं, वे अथवा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे लोग 22 जनवरी तक अपने बीएलओ से सम्पर्क कर वोटर बने या वोटर बनने के लिए एनवीएसपी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाया। इससे पूर्व छात्र-अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशाल मिश्रा, पंकज पाण्डेय, शादाब खान, पूनम मौर्य, अनंत नारायण पाण्डेय, क्षमा मौर्या, सूर्यांश सिंह, प्रिया यादव, अनुपम जायसवाल, अनुराग सिंह, अपूर्वा पाठक, अनुपम सरोज, काजल साहू, रवि विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।