Adsense

Jaunpur City : दक्षता परीक्षा से बच्चों में सर्वांगीण विकास होगा : मो. नासिर खान


मो. हसन इंटर कालेज में हुई नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की दक्षता परीक्षा





जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के हाजी यासीन खान हॉल में कक्षा 5 से आठवीं तक के बच्चों की दक्षता परीक्षा डीएम के निर्देशानुसार सम्पन्न कराई गई जिसमें नगर क्षेत्र से कुल 104 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा 5 में कु. साक्षी गौतम प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर के प्रथम स्थान प्राप्त किया।





कक्षा 6 में रितु निषाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय रासमंडल ने प्रथम स्थान तथा कक्षा सात में देव गुप्ता पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगंज ने प्रथम स्थान तथा अलफिजा इमरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय रासमंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त परीक्षा में प्रत्येक कक्षा 5, 6, 7, 8 में प्रथम पाँच पाँच बच्चों को जिला स्तरीय दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। यह जानकारी प्रभारी नगर शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा दी गई।





उद्घाटन पीजी कॉलेज के बीटीसी विभागाध्यक्ष डॉ. जीवन यादव ने किया। उक्त परीक्षा में मो. हसन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मो. नासिर खान एवं विद्यालय अध्यापक धर्मेंद्र कुमार यादव, सलमान, अरशद, डा. शाहिद अली, रुश्दी, सलाउद्दीन, अहमद अब्बास खान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments