Sikarara : शिक्षक, अभिभावक व बच्चों में सामंजस्य जरुरी : DM Jaunpur


परिषदीय बच्चों की ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा का किया शुभारम्भ





अरूण सिंह
सिकरारा, जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक, अभिभावक व बच्चों में सामंजस्य जरूरी है। शिक्षण व्यवस्था तभी पटरी पर चलेगी जब ये तीनों सक्रिय रहेंगे। डीएम शुक्रवार को क्षेत्र के बीआरसी परिसर व माँ शारदा बालिका विद्यालय परिसर में आयोजित ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा के शुभारम्भ के मौके पर उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे।





उन्होंने कहा कि शिक्षक जिस गांव में तैनात हो वे अपने कार्यों से ऐसी अमिट छाप छोड़े ताकि बच्चे और अभिभावक उनके दूसरे स्कूलों में तैनाती की स्थिति में रोकने लगे ऐसे भावनात्मक जुड़ाव से ही वे कुछ अलग कर सकते है। बच्चों की दक्षता परीक्षा के उद्देश्यों पर उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में शिरकत करने वाले बच्चे अपने-अपने स्कूलों के उत्कृष्ट बच्चे है उन्हें अपने स्कूल से बाहर निकलने का मौका मिला। ब्लाक से चयनित पाँच उज्कृष्ट बच्चों को जिला स्तर की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। वे अपने जिले के बारे में जान सकेंगे और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी। साथ ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने पर उनका उत्साह दोगुना हो जाएगा।





बीएसए राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागिर होती है। प्रारम्भ में डीएम दिनेश कुमार सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक विजय बहादुर सिंह द्वारा फीता काटकर दक्षता परीक्षा का शुभारंभ कराया गया। बीईओ राजीव कुमार यादव, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह व ग्राम प्रधान जयंत कुमार सिंह ने बुके देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।





प्रतियोगिता में विकासखण्ड के 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, देशबंधू यादव, सुशील उपाध्याय, संतोष सिंह, अवधेश सिंह, आलोक सिंह, संयुक्ता सिंह, अवंतिका सिंह, सीमा उपाध्याय, राजीव सिंह लोहिया, शैलेश चतुर्वेदी, शिवम सिंह, वीरेंद्र सिंह, विमल यादव सहित विकास खण्ड के शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534