Thanagaddi : दंगल में हुई चार लाख की सबसे बड़ी कुश्ती की घोषणा, जानिए फिर क्या हुआ


अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत के गोबरा कोड़रे में स्व. चन्द्रदेव यादव चनरु की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर एवं वाराणसी के पहलवानों ने अपना परचम लहराया। महिला कुश्ती में सुरभी सिंह जौनपुर ने वाराणसी की पहलवान प्रीति यादव तथा मोनिका ने खुशी को पटखनी देकर तहलका मचा दिया। वहीं पुरुष पहलवान जौनपुर के राहुल ने गाजीपुर के राहुल को धूल चटायी। प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार सहित वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर के कई दजरन नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। महाराष्ट्र केशरी गोपाल पहलवान पर चार लाख की सबसे बड़ी कुश्ती की घोषणा से प्रतियोगिता में तहलका मचा गया लेकिन इस पहलवान से कोई लड़ने को तैयार ही नहीं हुआ।





इसके पूर्व मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव एवं सुमन यादव प्रबंधन पीजी कालेज पेसारा ने पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव पूर्व सांसद तूफानी सरोज, लकी यादव व रामपति यादव उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान इन्द्रावती देवी ने किया। मुख्य रूप से अवधनाथ पाल, शंकर यादव, सजय सरोज, मगला यादव, राजकुमार सरोज, सुरेश यादव डक्टर हरिराम राजेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सपा के जिला उपाध्यक्ष नीरज पहलवान ने सभी के प्रति आभार जताया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534