Adsense

Jaunpur City : डीएम ने रात्रि में पैदल भ्रमण कर लिया सफाई का जायजा


जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा गतरात्रि कलेक्ट्रेट रोड अटाला मस्जिद से भंडारी रेलवे स्टेशन तक पैदल भ्रमण कर रात्रिकालीन सफाई का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सफाईकर्मी सड़कों पर सफाई करते मिले जिस पर डीएम ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा सफाईकर्मियों की प्रशंसा की तथा उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। डीएम ने सड़क के किनारे की नालियों का कूड़ा उठाने तथा सड़को के किनारे सफाई के पश्चात चूना ड़लवाने के निर्देश दिये।





उन्होंने कहा कि सड़कों को इतना साफ रखें कि जो लोग सुबह टहलने निकले उनको स्वच्छता देखकर प्रसन्नता की अनुभूति हो। डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों को रात्रिकालीन सफाई के संबन्ध में राय जानी। स्थानीय निवासियों ने रात्रिकालीन सफाई की प्रशंसा की तथा डीएम का आभार व्यक्त किया। डीएम द्वारा नगरवासियों से सड़क पर कूड़ा न फेंकने तथा शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने लोगों से दोहरा-गुटका न खाने तथा प्लास्टिक व थर्माकोल का उपयोग न करने की अपील की। रात्रि में सफाई निरीक्षण के समय सफाईकर्मी इसराइल गुटका खाते मिले जिस पर डीएम द्वारा इसराइल को गुटका न खाने का संकल्प दिलाया। सफाई निरीक्षण के पश्चात डीएम द्वारा भण्डारी रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया। रैन बसेरे में अच्छी व्यवस्था देखकर डीएम द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) सुनील वर्मा, सिटी मजिस्टे्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राज किशोर उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments