जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर गांवसभा से लेकर जफराबाद बाजार जाने वाले मार्ग पर उक्त गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा गन्दा पानी बहाया जा रहा है। इसके चलते जहां राहगीरों को आवागमन करने में कठिनाई हो रही है, वहीं स्कूली बच्चों को उसी गन्दे पानी में से आना-जाना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार इस सम्बन्ध में कई बार ग्राम प्रधान व हल्का पुलिस को अवगत कराया गया परन्तु कोई कार्यवाही न हुई जिसके चलते गन्दे पानी का बहाव जारी है। लोगों की मानें तो इस गन्दे पानी से अगल-बगल के लोगों के फसल बर्बाद हो जा रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन सहित शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग किया कि उक्त गन्दे पानी के बहाव को रोका जाय जिससे आवागमन के साथ फसलों को नष्ट होने से रोका जा सके।
0 Comments