जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के कलन्दरपुर, सुल्तानपुर, बिहरोजपुर, महमदपुर, समोपुर सहित अन्य गांवों में इस समय जंगली नीलगायों का जबर्दस्त आतंक है जिसके चलते किसान सहित अन्य लोग परेशान हैं। वहीं जिला व पुलि प्रशासन द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे परेशानी निरन्तर बढ़ती जा रही है।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जहां इस समय की जबर्दस्त महंगाई में भी महंगे दाम पर खाद-बीज लगाकर खेतों में बुवाई करके दो जून की रोटी की व्यवस्था की जा रही है, वहीं ये जंगली जानवर किसानों के फसल को नष्ट करके उनके सपनों को साकार होने से पहले ही रौंद दे रहे हैं।
देखा जा सकता है कि सुबह जब किसान अपने फसलों को बिगड़े हाल में देखता है तो उनके आंखों से आंसू नहीं, बल्कि खून निकल पड़ता है लेकिन वह लाचार होकर केवल रो लेता है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन सहित शासन से इन जंगली जानवरों पर अंकुश लगाने की मांग किया है।
0 Comments