जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के गोमती नदी बने पुल के समीप बीती रात पशु तस्करों ने 100 नम्बर के वाहन को टक्कर मार दिया। संयोग अच्छा रहा कि उस पर सवार पुलिस के जवान बाल-बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ पशु तस्कर चोरी करने की नियत से उक्त पुल के पास थे कि तभी 100 डायल सवार पुलिस के जवान पहुंच गये। यह देख पशु तस्करों अपने वाहन से पुलिस के वाहन को टक्कर मार दिया। इससे पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गये जबकि उस पर सवार जवान बाल-बाल बच गये। इसके बाद पशु तस्कर मौके से फरार हो गये।
0 Comments