जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा समस्त एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। समीक्षा के दौरान डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धारा 116 तथा 24 के मामलों की सुनवाई कर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि पेंशन,परिवारिक लाभ तथा शादी अनुदान के आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका शीघ्र सत्यापन करते हुए रिर्पोट लगाये। वरासत के मामलों में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निस्तारण करते हुए खतौनी बनवाकर लाभार्थियों को वितरित करें। डीएम ने शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में दिया जाएगा। प्रधान को कोई भी पैसा नहीं देगा जो भी शौचालय अधूरे पड़े हैं उन्हें पूर्ण करा लिया जाए जो भी शौचालय पूर्ण हो गये है उनकी फाइनेंसियल फीडिंग भी कराई जाए।
बैठक में डीएम द्वारा मुख्यमंत्री आवास तथा प्रधानमंत्री आवास की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पंचायत सचिव निरंतर मुख्यमंत्री आवास योजना मानीटरिंग करेंगे। आवास अच्छी गुणवत्ता के बनाए जाए। मुख्य विकास अधिकारी शौचालय निर्माण तथा मुख्यमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
इस असवर पर सीडीओ अनुपम शुक्ला, एडीएम भू-राजस्व डा. सुनील वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरश यादव, परियोजना निर्देशक अरविन्द सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।