Adsense

मीरगंज : रेलवे की पुलिया में लावारिस बोरी मिलने से हड़कम्प


मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई जफराबाद रेल रुट पर स्थित जरौना रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर पहले पुलिया नम्बर 62 के नीचे एक बोरी दिखने पर रेलकर्मियों में हड़कम्प मच गया। आनन—फानन में उसे चेक कर वहां से हटाने में एक घंटे से अधिक समय लग गया तब तक रायबरेली से जौनपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन जंघई में खड़ी रह गई। जिससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।





गुरुवार के दिन चाबी मैन राजपति रेल रूटीन चेकिंग पर निकला था। वह जैसे ही जरौना स्टेशन से पहले पुलिया के पास पहुंचा की बोरी में पैक एक गट्ठर को देख अनहोनी की आशंका से ग्रस्त हो गया। आनन फानन में उसने कन्ट्रोल को मैसेज दिया कि संदिग्ध हाल में पुलिया के नीचे एक बोरी भरी पड़ी है। सूचना मिलते ही रेल कर्मियों में हड़कम्प मच गया। कन्ट्रोल से सूचना मिलते ही जंघई जीआरपी चौकी प्रभारी रणजीत श्रीवास्तव हमराही व डायल 112 पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने बोरी खोल कर देखा तो उसमे एक पशु का बच्चा मरा पड़ा था। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली और बोरी को हटाकर तत्काल कन्ट्रोल को मैसेज दिया। इसके बाद रायबरेली जौनपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस को साढ़े 11 बजे छोड़ा गया। जिससे ट्रेन एक घंटे तक जंघई जंक्शन पर खड़ी रही।


Post a Comment

0 Comments