जौनपुर। स्काउट गाइड शिविर के दौरान बताई एवं सिखाई गई बातें बच्चों को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है इसलिए बच्चों को विद्यालय में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। यह बातें मुंगराबादशाहपुर की पूर्व विधायक एवं निदेशक रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती सीमा द्विवेदी ने रघुवीर महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड के चौथे दिन बच्चों की हौसला अफ़जाई करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों को हमेशा अनुशासन का पाठ पढ़ाने के अलावा उन्हें रहन सहन एवं देश भक्ति की बातें बताई जाती है। इससे पहले विद्यालय में भारत स्काउट गाइड के झंडे का ध्वजारोहण कर बच्चों संग झंडे को सलामी देने के बाद बच्चों ने अतिथियो को सलामी दी। इसके बाद विद्यार्थियों गुलाब, कमल ,जूही ,चमेली, बाघ, चीता आदि नामों से बनाये गये कैंप में बने शौचालय, सूखा गड्ढा, गिला गड्ढा, बागवानी, रसोईघर, पूजा घर आदि का अतिथियों द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए छात्र—छात्राओं से उसके बारे में जानकारियां प्राप्त की।
इस दौरान शिविर के चौथे दिन छात्र—छात्राओं ने पूड़ी, कचौड़ी एवं अनेक प्रकार की सब्जियां एवं मिष्ठान बनाकर बड़े ही भाव से अतिथियों को खिलाने के बाद उनका दिल जीत लिया। इस दौरान विद्याालय के प्रबंधक जय प्रकाश जतवारी के अलावा दयाशंकर तिवारी, हरगोविंद तिवारी, लाल बिहारी तिवारी, कृपा नाथ तिवारी, शारदा प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे।
आए हुए अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिथियों का आभार बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद सिंह ने किया। इस दौरान बीटीसी छात्रों द्वारा जिला रैली में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त किए हुए प्रमाण पत्रों का भी वितरण करते हुए मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट गाइड के डीओसी राकेश मिश्रा ने किया। बच्चों की ट्रेनिंग धर्मराज विश्वकर्मा, शकुंतला, अंशिका यादव आदि ट्रेनरों ने दिया।
0 Comments