VBSPU : स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर कार्य करते है एनएसएस के स्वयंसवेक : डॉ. अशोक कुमार श्रोती


जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों के ईटीआई प्रशिक्षण के तीसरे दिन मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अशोक कुमार श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार रहे।





उपस्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये हुए कार्यक्रम अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. श्रोती ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवक समाज से जुड़कर समाज की बेहतरी के लिये कार्य कर सकते हैं। स्वामी विवेकानन्द एवं महात्मा गांधी के आदर्शों पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक कार्य करते है।





डॉ. श्रोती ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पश्चात डॉ. समीर सिन्हा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या ने भी कार्यक्रम अधिकारियों को सम्बोधित किया। डॉ. सिन्हा ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न आयामों पर विस्तार से बात करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना ज्ञान परीक्षा प्रश्नावली के आधार पर प्रशिक्षुओं का राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति अभिरुचि का परीक्षण किया। प्रयागराज से आये डॉ. नितेश पुरोहित, एसो. प्रो. ट्रिपल आईटी, प्रयागराज ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में संचार माध्यमों की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।





अंत में चतुर्थ सत्र में डॉ. विनय सिंह, जिला महिला अस्पताल, आजमगढ़ एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी, आजमगढ़ ने मिशन इन्द्रधनुष, विभिन्न बीमारियों एवं रोकथाम, आयुष्मान भारत योजना, युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की आयुष्मान योजना को गेम चेंजर बताया है जिसके अर्न्तगत 10 करोड़ परिवारों एवं 50 करोड़ लोगों को जोड़ा जा रहा है। इस योजना में प्री एवं पोस्ट हेल्थ डिजीज से संबंधित लोग लाभान्वित हो सकते है। सभी व्याख्यानकर्ताओं का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने किया। संचालन डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया।





इस अवसर पर डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. सुमित कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनय मिश्रा, डॉ. सत्येन्द्र नाथ सिंह आदि कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534