जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे जॉब फेयर के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जॉब फेयर में परिसर सहित महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया में अपना प्रदशर््ान किया।
कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने जॉब फेयर में पहुंचकर कंपनी के एचआर प्रबंधकों से बातचीत की। साथ ही विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद रोजगार मिले यह बहुत ही सुखद होगा। समाजसेवी रामाधीन सिंह ने कहा कि पहली नौकरी जीवन में बहुत कुछ पाने के लिए प्रेरित करती है। ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण सेल की निर्देशिका प्रो. रंजना प्रकाश ने कहा कि दो दिन के जॉब फेयर में विद्यार्थियों का उत्साह व प्रदशर््ान सराहनीय रहा है। दूसरे दिन 2000 प्रतिभागियों ने 27 कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार दिया।
जॉब फेयर में प्रो. बीबी तिवारी फ्रो मानस पांडेय, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. अजय द्विवेदी, डा. प्रमोद यादव, अनु त्यागी, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, श्याम त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने किया।