जौनपुर : विधान परिषद चुनाव को लेकर कमर कस लें कार्यकर्ता : लाल बहादुर


सपा की बैठक में जुटे पदाधिकारी, कहा- अगली सरकार हमारी होगी





जौनपुर। समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर श्री यादव ने विधान परिषद शिक्षक चुनाव के सन्दर्भ में चर्चा करते हुये कहा कि यह चुनाव जल्द ही होने की संभावना बन रहा है जहां चुनाव आयोग इस चुनाव की घोषणा कर सकता है, वहीं राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व की मंशा हैं कि हम लोग बूथवार मतदान केंद्र पर अपने प्रभारियों का चयन कर लें जिससे हम चुनाव में अपने सही तरह से मतदान करा सके।





उन्होंने सभी विधानसभा अध्यक्ष को उनके क्षेत्र में बने मतदान केंद्रों की सूची देकर हर मतदान केंद्र पर एक-एक सक्रिय नेता को प्रभारी बनाने का निर्देश देते हुये उनको उस मतदान केंद्र में कितने समाजवादी विचारधारा के मतदाताओं का मत है, सम्पर्क कर डलवाने का का काम करें। साथ ही जहां भी जरुरत पड़ेगी, वहां जिले से लेकर प्रदेश के नेताओं की टीम भेजने का काम होगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने विकास को चुनकर यह साबित कर दिया कि जनता अब हिन्दू-मुस्लिम नफरत फैलाने वाले को नहीं चाहती है। वह सिर्फ विकास चाहती है। वैसे हम लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम लोग गांव में जाकर जनता के बीच अखिलेश व योगी सरकार के बारे में लोगों को बतायें।





इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व विधायक अरशद खां, श्रद्धा यादव, यशवंता यादव, डा. अवधनाथ पाल, लकी यादव, श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, सोचन राम वि·ाकर्मा, इन्दु प्रकाश सिंह, डा. ई·ार लाल यादव, डा. लक्ष्मी कान्त यादव, अमित यादव, अलमास सिद्दीकी, कैलाश यादव, राजेन्द्र यादव, गजराज यादव, नन्द लाल यादव, शिवसन्त यादव, राजदेव यादव, आरबी यादव, गौरी सोनकर, माला शुक्ला, पुष्पेन्द्र, राना यादव, राजेश यादव, प्रिंसू यादव, सुरेश यादव, धर्मेन्द्र सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534