Adsense

जौनपुर : जिला योजना समिति की बैठक में 731.20 करोड़ के प्रस्ताव पास


गौशाला न बनवाने वाले प्रधानों के खाता सीज करने की मांग





जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उ.प्र. एवं जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कुल 731.20 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। जिसमें से कृषि विभाग के लिए 2233.56 लाख, रोजगार (मनरेगा, एनआरएलएम, खादी ग्रामोद्योग के लिए) 11111.25 लाख, सड़क/पुल के लिए 21432.05, पेयजल (नगरीय) 4404.74 लाख चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 1447.87, ग्रामीण स्वच्छता के लिए 1800.00 लाख रुपये, सोशल सेक्टर के लिए 13309.50 लाख, ग्रामीण आवास के लिए 8826.89 लाख, शिक्षा के लिए 6640.79 लाख का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। 1913.35 लाख अन्य विभागों के लिए पारित किये गये।





पारित प्रस्ताव के द्वारा कृषि विभाग के तहत 7000 नि:शुल्क बोरिंग, 374 हे. भूमि विकास एवं जल संसाधन का कार्य, एनआरएलएम, खादी ग्रामोद्योग में 8700 लाभार्थियों को स्वरोजगार, 38.08 लाख मानव दिवस सृजन का कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा 03 पुलिया एवं 312 मार्गों का निर्माण एवं नवीनीकरण, पेयजल विभाग के द्वारा 200 नगरीय नए हैण्ड पम्पों को अधिष्ठापन, पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य के द्वारा 06 पीएचसी, 02 पीएचसी स्थापना, 03 सीएचसी नवीनीकरण, 9 होम्योपैथक एवं 17 आयुर्वेदिक अस्पतालों की स्थापना, ग्रामीण स्वच्छता के द्वारा 1500 शौचालयों को निर्माण, ग्रामीण आवास के तहत 2215 प्रधानमंत्री आवास , शिक्षा के तहत मिड-डे मिल मानदेय, सर्व शिक्षा अभियान, आईटीआई/ पालिटेक्निक का उपकरण एवं नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा।





बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर किसी जनप्रतिनिधि के प्रस्ताव शेष रह गये है वे अपने प्रस्ताव सीडीओ को उपलब्ध करा दें जिससे उनके प्रस्तावों को जिला योजना में सम्मिलित कर लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गये प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि कोई भी गरीब, असहाय सरकार की योजनाओं से वचिंत न रहे। प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर शौचालय एवं हैण्डपम्प लगवाना सुनिश्चित करें। विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने कहा कि जिन ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम सभा में गौशाला नहीं बनवाया जा रहा है उनका खाता सीज कर दिया जाये।





इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह (प्रिन्सु), प्रतिनिधि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन अजय सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनुपाम शुक्ला उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments