Badlapur : सेन्ट जेवियर्स प्रबंधन तंत्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


बदलापुर, जौनपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल में 26 जनवरी को विद्यालय बंद कर ध्वजारोहण न करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हिंदू युवावाहिनी के जिला मंत्री कुलदीप सिंह लकी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।





सौंपे गये ज्ञापन में हियुवा ने आरोप लगाया है कि स्कूल के खिलाफ जुलूस व प्रबंधक का पुतला दहन किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गयी है। अब तक कोई कार्यवाई न होने से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।





विहिप तथा हियुवा का आरोप हैं कि सेंट जेवियर्स विद्यालय प्रबंध तंत्र ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कालेज बंद रखा और झण्डारोहण नहीं किया गया था। विद्यालय को बंद करके प्रबंधक थामस जोसेफ ने भारतीय संस्कृति व संविधान का घोर उल्लंघन किया है और बच्चों को राष्ट्रवादी जानकारियों से विरत किया है। अभिभावक ने बंद होने की जानकारी चाहा तो प्रबंधक द्वारा गाली गलौज भी दिया गया। जिसका रिकार्डिंग एसडीएम को भी लोगों ने सुनाया और आरोप लगाया कि प्रबंधक द्वारा ग्राम समाज की जमीन फर अवैध कब्जा भी किया गया है और आवाज उठाने वाले अभिभावक के खिलाफ अपने लाइसेंसी रिवाल्वर को दिखाकर धमकाता रहता है तथा उक्त विद्यालय में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार भी किया जाता है।





एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से चेताया कि अगर कार्रवाई नहीं होता है तो हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को प्रकरण से अवगत कराएंगे।ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह, रामकृष्ण सिंह, शिवम पाण्डेय, महेंद्र सेठ, अभिषेक उपाध्याय, पंकज सिंह, विवेक सिंह, महेश उपाध्याय, अभिषेक आदि लोग रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534