Adsense

Baksha : सब्बेपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


भाई ने ससुराल जनों पर लगाया हत्या का आरोप





बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सब्बेपुर गाँव में सोमवार की देर रात्रि संदिन्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह पहुँचे मायकेवालों ने पति सहित सास-ससुर पर गला दबाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।





पंवारा थाना क्षेत्र के कुंंवरपुर गांव निवासी मृतका के भाई अवनींद्र यादव थाने पर तहरीर देते हुए बताया है कि मेरी बहन पुष्पा यादव की शादी चार साल पहले बख्शा थाना क्षेत्र के सब्बेपुर गांव निवासी अजय यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग किया करते थे। दहेज की मांग न पूरी करने पर बहन को प्रताड़ित किया करते थे।





सुबह ससुराल वालों ने सूचना दिया कि पुष्पा की मौत हो गई है। मायके वाले सब्बेपुर पहुँच पुनः बक्शा थाने पहुँच जहां भाई ने पति अजय यादव, ससुर समरनाथ यादव, ननद पूजा, चचिया ससुर अवधराज एवं सास के खिलाफ तहरीर देते हुए गला दबाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments