Barsathi : बदमाशों ने मारपीट कर कोयला व्यापारी से छीना डेढ़ लाख, दहशत


बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परियत बाजार में कोयला व्यापारी से शाम स्कॉर्पियो सवार लगभग पांच की संख्या में बदमाश डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। कोयला व्यापारी पिता और पुत्र कटवार बाजार से तगादा करके रामपुर की तरफ जा रहे था।
बताते हैं कि अभय नारायण श्रीवास्तव और उनके पुत्र अमित श्रीवास्तव कोयला का व्यवसाय करते है। दोनों रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव के निवासी है।





मंगलवार को कटवार बाजार से पप्पू सिंह ईंट भट्ठा मालिक के यहां से कोयला का डेढ़ लाख रुपये तगादा करके बाईक से घर लौट रहे थे। कटवार बाजार में ही उनका एक स्कोर्पियो गाड़ी पीछा करने लगी तो शक होने पर वह गाड़ी खड़ी करके भटहर मीरगंज के यसवंत पांडेय की स्कार्पियो में बैठकर अपने घर जाने लगे।





जैसे ही परियत बाजार में पहुंचे पीछा कर रही स्कोर्पियो सवार पांच की संख्या बदमाशों ने गाड़ी रोककर कोयला व्यापारी को मारने-पीटने लगे जिससे कोयला व्यापारी लहूलुहान हो गया और डेढ़ लाख रुपये छीनकर रामपुर की तरफ भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534