जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा गत रात्रि शहर में पैदल भ्रमण कर रात्रिकालीन सफाई का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओलंदगंज चौराहे पर सफाई ठीक से ना होने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका वह ठीक से सफाई कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने रात्रिकालीन सफाई में महिला सफाईकर्मियों को ना लगने तथा ओलंदगंज के सफाई नायक को हटाने तथा चंद्रशेखर पार्क के पास कूड़ा न डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास बने सामुदायिक शौचालय की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सफाई में लापरवाही न बरती जाए तथा कूड़ा इधर उधर ना पड़ा मिले। उन्होंने नगरपालिका की लाइब्रेरी की मरम्मत के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भू राजस्व अधिकारी सुनील वर्मा को रात्रिकालीन सफ़ाई की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
0 Comments