जौनपुर : रोगों से मुक्ति दिलायेगा योग : राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव


जौनपुर। योग हमारी प्राचीनतम एवं सांस्कृतिक विरासत है जिसे पूरी दुनिया ने सहस्र स्वीकार कर न केवल विश्व योग दिवस का आयोजन करती हैं बल्कि आज वैश्विक स्तर पर इसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित और निरन्तर अभ्यासों से रोगों से मुक्ति पाकर लोग स्वस्थ और खुशहाल हो रहे हैं। यह बातें माँ कृष्णा पैलेश विशेषरपुर में आयोजित हो रहे 25 दिवसीय पतंजलि ध्यान योग शिविर के शुभारंभ अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कही।





पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि योगाभ्यास के साथ समुचित आहार का सामंजस्य बनाकर व्यक्ति लम्बे समय तक निरोगी रह सकता है।सुबह के सत्र में योग के क्रियात्मक अभ्यासों का प्रशिक्षण देते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा सर्वाइवल, स्पोन्डलाइटिस के साथ फेफड़ों और हृदय से सम्बंधित समस्याओं से समाधान के लिए सूक्ष्म व्यायामों के साथ मुख्य आसन और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया।





इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, दिनेश टंडन, ओम प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज अग्रहरि, कपिलदेव मौर्य, संजय जेब्रा, लोलारक दुबे, देवेन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप मौर्य, अशोक मौर्य, शशिभूषण, ध्रुवबाबू कुशवाहा, ममता भट्ट, शम्भूनाथ, नन्दलाल, प्रेमचंद, ज्ञान प्रकाश, रविन्द्र, स्वदेश, सिकन्दर, सूरज, संतोष, विपिन, शैलेन्द्र, धर्मेन्द्र, बांकेलाल, पवन, संतोष, सत्यप्रकाश, लालबहादुर वर्मा, महेन्द्र, ओम प्रकाश, कमलेश, कुलदीप, विकास, अमरनाथ, संदीप, जगदीश, मदनमोहन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534