Adsense

सुइथाकला : अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत


सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी 27 वर्षीय टिंकू मिश्रा मंगलवार को देर शाम सूरापुर की तरफ से ऑटो से अपने घर आ रहे थे, जैसे हीं पिपरौल गांव के पास पहुंचे कि सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments