Adsense

जौनपुर : पीओ डूडा ने शहरी पथ विक्रेताओं में वितरित किया पंजीयन प्रमाण पत्र पहचान पत्र


जौनपुर। शहरी पथ विक्रेताओं को नियमित स्थान दिलाने के लिए परियोजना अधिकारी, डूडा अनिल कुमार वर्मा द्वारा बुधवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर के बदलापुर पड़ाव पर मौजूद 26 शहरी पथ विक्रेताओं को उनके पंजीकरण प्रमाण एवं पहचान पत्र का वितरण किया गया। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डी0ए0वाई0-एन0यू0एल0एम0) के घटक शहरी पथ विक्रेताओं के लिए सहायता योजना के अर्न्तगत शहर में जगह-जगह ठेले पर फल, सब्जी व अन्य सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को एक निश्चित स्थान उपलब्ध कराने की योजना संचालित है।





उन्होंने शहर मिशन प्रबंधक अवनीश कुमार को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा पंजीकृत किये गये सभी शहरी पथ विक्रेताओं में पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र का यथाशीघ्र वितरित कराते हुए उनका डेटा एनयूएलएम के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर शहर मिशन प्रबंधक अवनीश कुमार के अतिरिक्त सीओ संदीप चौधरी, संदीप सिंह, डूडा के बृजनन्दन स्वरूप, भरत यादव, विकास दुबे एवं शहरी पथ विक्रेता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments