Adsense

जौनपुर : इन तिथियों को लगने वाले कैम्प में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं किसान : DM


जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार एवं मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के क्रम में पीएम किसान के पात्र लाभार्थीयों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के लिए 13, 15, 17, 19 एवं 24 फरवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक विकास खण्ड के दो-दो न्याय पंचायत में उक्त तिथियों में कृषि विभाग के कर्मचारी, ग्राम सचिव, लेखपाल, बैंक कर्मचारी की उपस्थिति में केसीसी बनाया जायेगा। जनपद के समस्त कृषकों को अवगत करना हैं कि उक्त तिथियों में अपने न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में लगने वाले कैम्प में किसान आधार कार्ड, खतौनी/खसरा/शपथ पत्र/विवरण का फार्म भरकर इस योजना का लाभ उठायें। कृषक का जिस बैंक खाते से पीएम किसान की धनराशि प्राप्त हो रही है वह उसी बैंक से अपना केसीसी करवायें।


Post a Comment

0 Comments