Adsense

शाहगंज : अधेड़ हुआ जहरखुरानों का शिकार


शाहगंज, जौनपुर। बस में सफर के दौरान अधेड़ को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। बेहोशी की हालत में देखकर परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।





सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के भेलारा गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह (57) पुत्र राम अछैबर सिंह आजमगढ़ से बस पर सवार होकर अपने घर भेलारा जा रहे थे। घात लगाकर बस में बैठे जहरखुरानों ने दोस्ती बनाकर बिस्कुट में जहरीला पदार्थ मिला कर अधेड़ को सेवन करने के लिए दिया। बिस्कुट का सेवन कर अधेड़ मदहोशी की हालत में छोडकर जहरखुरानों ने सारा सामान लेकर चंपत हो गए। शाहगंज रोडवेज पर पहुंचे परिजनों ने हालत गंभीर देखकर उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया।


Post a Comment

0 Comments