खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सोमवार के तीसरे पहर अबूझ हालत में लगी आग से तीन रिहायशी छप्पर और उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान जल गया। ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका।
बताते हैं कि गांव निवासी महावीर माली के छप्पर में लगभग साढ़े तीन बजे दोपहर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। पहले तो परिजनों ने आग पर पानी फेंक उसे काबू में करना चाहा लेकिन आग विकराल रूप धर बगल दूसरे और तीसरे छप्पर को भी आगोश में ले लिया। मौके पर पहुँचें ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। अगलगी में 35 हजार से अधिक सामानों की क्षति का अनुमान है।
0 Comments