बदलापुर : चटकी रेलवे पटरी से ही गुजर गयी हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन


बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट संख्या 23 सी जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड के पास चटकी रेलवे पटरी से ही हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। जिसकी सूचना से महकमे में हडकंप मच गया।





बताते हैं कि श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम भलुवाही रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व दक्षिणी लाइन की पटरी पहले से ही चिटकी हुई थी जहां हाबड़ा एक्सप्रेस ट्रेन चटकी पटरी से धड़धड़ाते हुए सुल्तानपुर की तरफ गुजर गई हालांकि इस दौरान हादसा बच गया लेकिन रेलवे विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही से कभी भी बड़ा दुर्घटना घट सकता है।





बदलापुर : चटकी रेलवे पटरी से ही गुजर गयी हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन




उक्त रेल लाइन की पटरी नाइट पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन रवि कुमार और सौरभ की नजर टूटी पटरी पर जब पड़ी तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया।मौके पर पहुंचे पीडब्लूआई स्टाफ ने रेलकर्मियों के साथ उसे ठीक करने का काम शुरु कर दिया।इस दौरान ट्रेनों का संचालन कासन के सहारे होता रहा।हालांकि पीडब्लूआई आर पी सिंह ने बताया कि पटरी चटकी नहीं थी बल्कि उसमें गढ्ढे बन गये थे। जिसे ठीक किये जाने का काम चल रहा है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534