बरसठी, जौनपुर। विकास खण्ड के हंसिया गांव निवासी पुष्पराज मिश्रा के पुत्र अमन मिश्रा को राष्ट्रीय खेल संघ की तरफ से प्रयागराज में बैडमिंटन खेल में गोल्ड मेडल का ख़िताब हासिल किया है। अमन बचपन से ही पढ़ाई के साथ खेल में भी होनहार है और यह साबित भी कर दिखाया। कक्षा 8वीं तक की शिक्षा गांव में राजकुमारी इंटर कॉलेज से ग्रहण कर हाईस्कूल के लिए जीआईसी प्रयागराज में एडमिशन लेकर बैटमिंटन खेल को जीवन का मूल उद्देश्य बनाया।
अमन ने बताया कि पूरे परिवार के साथ-साथ शिक्षक और कोच का भरपूर सहयोग मिला जिसका नतीजा रहा कि यूपी स्टेट बैटमिंटन चैंपियनशिप में 4 फरवरी को गोल्ड मेडल का ख़िताब जीतकर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। अमन की इस उपलब्धि से गांव सहित शुभचिंतको ने प्रसन्नता जताते हुए आशीर्वाद शुभकामनाएं पेश कर उज्जवल भविष्य की कामना की।