बख्शा और जफराबाद में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत


जौनपुर। बख्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में बुधवार देर रात्रि सुबह ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के उटरुखुर्द गांव निवासी रामफेर यादव का 35 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र यादव बेलापार गांव के पास सड़क पार कर रहा था उसी दौरान लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने गुरुवार की सुबह शव को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेज दिया।





जफराबाद : स्थानीय थाना क्षेत्र के टकटकपुर गांव में मालगाड़ी से कटकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि गोंडा खास निवासी 25 वर्षीय युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था कि मालगाड़ी की चपेट आ जाने से कट कर मौत हो गई इसकी सूचना जीआरपी जौनपुर तथा जफराबाद थाना अध्यक्ष दी गई। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534