मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के सांई भक्तों द्वारा नगर में साई बाबा पालकी स्वरूप झाँकी निकाली गई। झाँकी में सैकड़ों महिलाएं कंधे पर सांई की पालकी उठाकर पूरे नगर का भ्रमण किया।
नगर के पूरादोषी स्थित सांई मंदिर से सुजानगंज चौराहा, मुंगराबादशाहपुर चौराहा, जंघई चौराहा, शादिगंज, महतवाना, सराय, मंगलबाजार, सब्जीमंडी, तहसील, चुंगी चौराहा, रोडवेज, मौर्य नगर, बरईपार चौराहा होते हुए सुजानगंज चौराहे तक सांई बाबा पालकी की झाँकी निकाली गई। झाँकी के आगे आगे बैंड बाजा के साथ साई बाबा की तस्वीर और पीछे उनकी पालकी उठाए सैकड़ों महिला पुरुष भी शामिल हुए। झाँकी शुरू होने से लेकर अंत तक पूरा नगर सांई बाबा के जयकारे से गूंज उठा। इस दौरान पालकी के पीछे स्थित सैकड़ों महिलाएं साईं बाबा के भक्ति गीत गाये जा रही थी। पूरे नगर में भक्ति मय वातावरण बन गया था। पालकी जुलूस में दिनेश भोज्यवाल, शंकर लाल पटवा, रमेश उमर, पप्पू जायसवाल सहित सैकड़ो साईं भक्त मौजूद रहे।
0 Comments