मछलीशहर : किशोरियों की शिक्षा के लिए तैयार करें सुरक्षित माहौल


मछलीशहर, जौनपुर। किशोर किशोरियों को उच्च शिक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए घर और बाहर सुरक्षित माहौल दें। उन्हें अपने भविष्य के प्रति गतिशील होने के लिए प्रोत्साहित करें तथा घर और बाहर सुरक्षित माहौल बनाने के लिए उनसे बातचीत करते हुए उन्हें जागरूक बनायें। उक्त जानकारी जनविकास संस्थान द्वारा मछलीशहर तहसील परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने गुरुवार को कही।





कार्यक्रम में संस्थान के रमेश कुमार, शीलवन्त, श्रीराम, अंतिमा, चमेला और लालचंद ने नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से किशोरियों के साथ होने वाली छेड़छाड़, शिक्षा के प्रति हो रही उपेक्षा, घरेलू हिंसा आदि के विषय में जानकारी देते हुए इससे बचाव करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राजन राय और जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाकों में प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव राजमणि, परियोजना समन्वयक शिवशंकर चौरसिया, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमबिहारी यादव महाजन अली, संजय, कंचन, सुनीता ग्राम प्रधान, बांके लाल, अरूण कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए अध्यक्षता तहसीलदार संतोष सोनकर ने की।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534